चुनाव प्रचार के पहले चरण में ही भाजपा को बढ़त : रघुवर
रांची. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि चुनाव प्रचार के पहले चरण में ही यह साफ हो गया है कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में लहर है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी की जन सभाओं में जिस तरह लोग उमड़ रहे हैं, वह नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति […]
रांची. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि चुनाव प्रचार के पहले चरण में ही यह साफ हो गया है कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में लहर है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी की जन सभाओं में जिस तरह लोग उमड़ रहे हैं, वह नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति जनता के उत्साह का परिचायक है. श्री दास ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 में से 12 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियोंं की जीत के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी जनता भरपूर समर्थन देगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की जन सभाओंं में जनता ने मुखर होकर नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन का इजहार किया.