एमसीआइ टीम ने किया शिशु विभाग का निरीक्षण
संवाददाता, रांचीरिम्स के शिशु विभाग में एमसीआइ टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया. कटक के चिकित्सक डॉ सतपति के नेतृत्व में एमसीआइ की टीम ने रिम्स का निरीक्षण किया. सबसे पहले वह शिशु विभाग गये. उन्होंने शिशु विभाग के ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, प्रसूति विभाग, लेबर रूम एवं वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद पीएससीयू एवं […]
संवाददाता, रांचीरिम्स के शिशु विभाग में एमसीआइ टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया. कटक के चिकित्सक डॉ सतपति के नेतृत्व में एमसीआइ की टीम ने रिम्स का निरीक्षण किया. सबसे पहले वह शिशु विभाग गये. उन्होंने शिशु विभाग के ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, प्रसूति विभाग, लेबर रूम एवं वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद पीएससीयू एवं नियोनेटल वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की गयी. इस पर प्रभारी डीन डॉ के के सिन्हा ने हस्ताक्षर किया. निरीक्षण के मौके पर निदेशक डॉ एसके चौधरी एवं शिशु विभाग के चिकित्सक भी मौजूद थे. छह सीटों के लिए हुआ निरीक्षणएमडी की छह सीटों के लिए एमसीआइ द्वारा शिशु विभाग में निरीक्षण किया गया. रिम्स के शिशु विभाग में पहले चार सीटें थीं. इसे बढ़ा कर छह किया गया है. एमसीएच की आठ सीटों के लिए भी टीम ने निरीक्षण किया.