21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां हैं अच्छे दिन : लालू प्रसाद

कहा: बीजेपी ने किया झारखंड का बंटाधारहुसैनाबाद और मेराल में सभा को संबोधित किया संवाददाता रांची. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर कई सभाएं की. सभा में जाने से पहले वह सुबह करीब 9.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. वहां श्री प्रसाद पूरे रंग में थे. उन्होंने अपने अंदाज […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कहा: बीजेपी ने किया झारखंड का बंटाधारहुसैनाबाद और मेराल में सभा को संबोधित किया संवाददाता रांची. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर कई सभाएं की. सभा में जाने से पहले वह सुबह करीब 9.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. वहां श्री प्रसाद पूरे रंग में थे. उन्होंने अपने अंदाज में भाजपा पर कटाक्ष किया. पत्रकारों से उन्होंने कहा : भाजपा ने झारखंड का बंटाधार किया है. 12 वर्ष के शासन में भाजपा ने कुछ नहीं किया, सिर्फ आदिवासी और गैर आदिवासी में भेदभाव पैदा किया. यह देश सभी का है, भेदभाव से सत्ता में आने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. झारखंड जिस उद्देश्य को लेकर अलग हुआ, वह पूरा नहीं हो पाया. अब लोग कह रहे हैं लालू का राज ही ठीक था. श्री प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनता से कहा था कि काला धन लायेंगे, 15-15 लाख सभी भारतीय के खाते में आ जायेगा. अब कह रहे हैं काला धन लाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा जनता के साथ छल कर सत्ता में आयी है. टीवी में विज्ञापन दिखाया जाता था, जिसमें बच्चा कहता था मम्मी-पापा मोदी को वोट दो, अच्छे दिन आने वाले हैं. कहां है अच्छा दिन? मोदी कहते हैं विदेशी आओ और इलाज करो. इ इलाज करने नहीं आ रहे रहे, लूटने आ रहे हैं. झारखंड में कांग्रेस, जदयू व राजद ने गंठबंधन किया है. चुनाव के बाद गंठबंधन की सरकार बनेगी. लालू ने मंगाया अमरूद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को हुसैनाबाद और मेराल में चुनावी सभा को संबोधित करना था. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर जाने के बाद लालू ने अमरूद के बारे में जानकारी ली. कहा : अमरुदवा कहां है? वहां खड़े नेता ने किसी को फोन लगाया और पूछा कि अमरूद कहा है. आनन-फानन में 15 मिनट के बाद एक कार्यकर्ता दौड़ता हुआ पहुंचा और टर्मिनल के अंदर अमरूद लेकर श्री प्रसाद को देने गया.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें