एचइसी सीएमडी से मिला प्रतिनिधिमंडल
रांची : एचइसी समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एचइसी के सीएमडी आर मिश्रा से मिला. समिति के उमाशंकर सिंह ने बताया कि सीएमडी से कर्मियों के अक्तूबर का वेतन भुगतान नहीं होने पर सवाल किया गया. श्री मिश्रा ने कहा कि चार करोड़ रुपये की वसूली नवंबर में हुई है. आठ करोड़ रुपये […]
रांची : एचइसी समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एचइसी के सीएमडी आर मिश्रा से मिला. समिति के उमाशंकर सिंह ने बताया कि सीएमडी से कर्मियों के अक्तूबर का वेतन भुगतान नहीं होने पर सवाल किया गया. श्री मिश्रा ने कहा कि चार करोड़ रुपये की वसूली नवंबर में हुई है. आठ करोड़ रुपये आनेवाले हैं. राशि मिलने पर प्रबंधन कामगार से लेकर इटी (एक्सीक्यूटिव ट्रेनी) का वेतन भुगतान करेगा. आवासों के लीज एग्रीमेंट पर श्री मिश्रा ने कहा कि अगर ऑफर लेटर में जमीन का जिक्र किया गया होगा तो जमीन के साथ एग्रीमेंट होगा. 17 सूत्री मांग पर श्री मिश्रा ने कहा कि जल्द ही इस पर विचार किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में उमाशंकर सिंह, जीसी सुधांशु, जान मोहम्मद, राम कुमार नायक, दिलीप सिंह, बीएन चौधरी उपस्थित थे.