नशा के खिलाफ रोड पर उतरी महिलाएं
फोटो राज वर्मा कीनशा के खिलाफ मौसी बाड़ी की महिलाएं रोड पर उतरी. वे लोग सोमवार की दोपहर मौसी बाड़ी से नशा मुक्ति अभियान शुरू किया. सबसे पहले मौसी बाड़ी के आसपास के हडि़या व घरों में बेचे जाने वाले शराब को बंद कराया. उसके बाद शहीद मैदान होते हुए बिरसा चौक पहुंची. वहां अंग्रेजी […]
फोटो राज वर्मा कीनशा के खिलाफ मौसी बाड़ी की महिलाएं रोड पर उतरी. वे लोग सोमवार की दोपहर मौसी बाड़ी से नशा मुक्ति अभियान शुरू किया. सबसे पहले मौसी बाड़ी के आसपास के हडि़या व घरों में बेचे जाने वाले शराब को बंद कराया. उसके बाद शहीद मैदान होते हुए बिरसा चौक पहुंची. वहां अंग्रेजी शराब के दुकानों को बंद कराना चाह रही थी लेकिन उस अभियान मंे लगे ऑटो चालक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने समझाया कि वह सरकारी दुकान है. उसका राजस्व सरकार करे दिया जाता है. इसलिए इस दुकान को बंद नहीं कराया जा सकता. उसके बाद महिलाएं वापस लौट गयी. अभियान में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी.