भाई से बैर रख ईश्वर से प्रेम कैसा : ब्रदर आशीष
फोटो सुनील संवाददाता रांचीजीसस इज एलाइव, यूनिटी इन क्राइस्ट की ओर से आयोजित ‘प्रे फॉर मेकॉन सह चंगाई प्रार्थना सभा के दूसरे दिन मुख्य वक्ता ओडि़शा से आये ब्रदर आशीष टोपनो ने कहा कि यदि कोई कहता है कि वह परमेश्वर से प्रेम करता है पर अपने भाई से बैर रखता है, तो वह झूठा […]
फोटो सुनील संवाददाता रांचीजीसस इज एलाइव, यूनिटी इन क्राइस्ट की ओर से आयोजित ‘प्रे फॉर मेकॉन सह चंगाई प्रार्थना सभा के दूसरे दिन मुख्य वक्ता ओडि़शा से आये ब्रदर आशीष टोपनो ने कहा कि यदि कोई कहता है कि वह परमेश्वर से प्रेम करता है पर अपने भाई से बैर रखता है, तो वह झूठा है़ उन्होंने कहा कि परमेश्वर प्रेम है. जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में बना रहता है. प्रेम में भय नहीं होता वरन सिद्ध प्रेम भय को दूर करता है़ कॉयर की अगुवाई अनूप इमानुएल तिग्गा ने किया़ आयोजन में पास्टर ओम प्रकाश दास, अरनेस्ट खलखो, संजीव महली, एडविन एक्का, नीतू खलखो व अन्य ने योगदान दिया़ समापन मंगलवार को होगा़