बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर मोदी ने किया ट्वीट, कहा

महान व्यक्ति को सलामभाजपा ने शिवसेना से साधा संपर्क फडणवीस कैबिनेट सहयोगियों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचेबाल ठाकरे का स्मारक बनाने के मुद्दे पर कमेटी बनाने की घोषणाराज ठाकरे ने उद्धव के साथ किया मंच साझा एजेंसियां, मुंबईशिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनके दर्जे के अनुरूप एक स्मारक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:01 PM

महान व्यक्ति को सलामभाजपा ने शिवसेना से साधा संपर्क फडणवीस कैबिनेट सहयोगियों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचेबाल ठाकरे का स्मारक बनाने के मुद्दे पर कमेटी बनाने की घोषणाराज ठाकरे ने उद्धव के साथ किया मंच साझा एजेंसियां, मुंबईशिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनके दर्जे के अनुरूप एक स्मारक बनाने के वादे के साथ सोमवार को भाजपा को शिवसेना से संपर्क करते देखा गया. वहीं, इस मौके पर बालासाहेब की विरासत के दावेदार उनके बेटे और उत्तराधिकारी उद्धव तथा उनके चचेरे भाई मनसे प्रमुख राज भी एक मंच पर आये. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया से ट्वीट कर बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा ‘महान व्यक्ति को सलाम.’कभी नहीं से देर बेहतरइस बीच, उद्धव और राज के मामा चंदूमामा वैद्य ने कहा, ‘अगर वे दोनों साथ आते हैं तो बालासाहेब का सपना पूरा होगा. उन्हें अब तक साथ आ जाना चाहिए था, लेकिन कभी नहीं से देर बेहतर है.’ उन्होंने कहा कि अलग हो चुके ये दोनों चचेरे भाई महाराष्ट्र के हित में निश्चित रूप से साथ आयेंगे. बालासाहेब पिता तुल्य : फडणवीसशिवाजी पार्क मंे ठाकरे के अस्थायी स्मारक पर सिर्फ राज्य के एक मंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अदा किये जाने की शुरुआती खबरों के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आयोजन स्थल पर अपनी कैबिनेट के कई सहकर्मियों के साथ पहुंचे. फडणवीस ने ठाकरे की प्रशंसा करते हुए स्मारक का निर्माण करने के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति गठित किये जाने की घोषणा की. इसमें उद्धव ठाकरे और अन्य राजनीतिक दलांे के नेता शामिल होंगे. यह स्मारक शिवसेना की काफी समय से लंबित मांग है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘बाल ठाकरे हमारे लिए पिता तुल्य हैं. हमने उनके आशीर्वाद से काफी कुछ पाया है. महाराष्ट्र में उनके जैसा कोई नहीं हो सकता.’ फडणवीस ने रविवार को नागपुर में कहा था कि शिवसेना के साथ बातचीत के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.बालासाहेब से मिलती है प्रेरणा : मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उस वक्त शिवसेना से संपर्क साधते नजर आये जब उन्होंने ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘महान व्यक्ति को सलाम.’ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूज्य बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर मैं उस महान व्यक्ति को नमन करता हूं, जो हमेशा लोगों के लिए जिये और उनकी भलाई के लिए खड़े रहे.’ मोदी ने आगे कहा, ‘पूज्य बालासाहेब ठाकरे का जीवन हमें निरंतर पे्ररित करता है. वह करोड़ों लोगों के दिलों में रहते हैं.’ गुजरात में गोधरा बाद के दंगों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री के पद से मोदी के इस्तीफे की जोरदार मांग के बीच बाल ठाकरे ने उनका मजबूती से समर्थन किया था. ठाकरे भगवा गंठबंधन को मूर्त रूप देनेवालों मंे एक थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले 25 साल पुराना यह गंठबंधन टूटा था.पवार भी पहुंचेराकांपा प्रमुख शरद पवार भी शिवसेना के दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने शिवाजी पार्क गये. वह पवार के लंबे समय तक पारिवारिक मित्र रहे थे और उनके राजनीतिक शत्रु भी थे. पवार की पत्नी प्रतिभा पवार भी उनके साथ थीं.

Next Article

Exit mobile version