जवानों को उड़ाने की थी योजना

घाटोटांड़ (रामगढ़): सीआरपीएफ के जवानों ने रविवार को बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ स्थित पुरनापानी गांव के समीप से भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया है. विस्फोटक को गांव की तरफ जानेवाले मुख्य मार्ग में तीन – तीन मीटर की दूरी पर 300 मीटर तक बिछाया गया था. बरामद विस्फोटक को बम निरोधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

घाटोटांड़ (रामगढ़): सीआरपीएफ के जवानों ने रविवार को बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ स्थित पुरनापानी गांव के समीप से भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया है. विस्फोटक को गांव की तरफ जानेवाले मुख्य मार्ग में तीन – तीन मीटर की दूरी पर 300 मीटर तक बिछाया गया था. बरामद विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.

विस्फोटक में जिलेटिन का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें आइडीएल राउरकेला ओड़िशा का मार्का है. यह जानकारी सीआरपीएफ 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के लिए कुछ दिन पहले ही विस्फोटक लगाया होगा. नक्सलियों की योजना सीरियल ब्लास्ट करने की थी.

एलआरपी के दौरान मिला
डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान झुमरा पहाड़ व आसपास के जंगल में एलआरपी के लिए निकले. सर्च के दौरान जवानों को तंबुक चढ़वा पहाड़ के समीप गांव की ओर जाने वाले मार्ग में विस्फोटक लगाये जाने का संकेत मिला. जवानों ने काफी सावधानी से जमीन के अंदर से विस्फोटक निकाला.

11 जवान हुए थे घायल
झुमरा पहाड़ के इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने 20 जनवरी को विस्फोटक लगा कर सीरियल ब्लास्ट किया था. घटना में सीआरपीएफ के 11 जवान घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version