70 लीटर कच्चा स्प्रीट जब्त
संवाददाता,रांची उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अरगोड़ा,जगन्नाथपुर व हटिया में छापामारी की. अरगोड़ा के बली बगीचा के एक शराब के अड्डा से 70 लीटर कच्चा स्प्रीट जब्त किया गया है. कच्चा स्प्रीट मानव उपयोग के लिए काफी हानिकारक है. इससे मनुष्य की जान भी जा सकती है. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार कर रहे […]
संवाददाता,रांची उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अरगोड़ा,जगन्नाथपुर व हटिया में छापामारी की. अरगोड़ा के बली बगीचा के एक शराब के अड्डा से 70 लीटर कच्चा स्प्रीट जब्त किया गया है. कच्चा स्प्रीट मानव उपयोग के लिए काफी हानिकारक है. इससे मनुष्य की जान भी जा सकती है. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार कर रहे थे.