किसान विकास पत्र आज से शुरू, सौ महीनों में पैसा दोगुना

नयी दिल्ली. सरकार मंगलवार से किसान विकास पत्र (केवीपी) फिर से पेश करने जा रही है. इस बचत योजना में निवेश किया गया धन आठ साल और चार महीने मंे दोगुना हो जायेगा. इसे दोबारा शुरू करने की मांग काफी समय से हो रही थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली केवीपी को नये सिरे से पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:01 PM

नयी दिल्ली. सरकार मंगलवार से किसान विकास पत्र (केवीपी) फिर से पेश करने जा रही है. इस बचत योजना में निवेश किया गया धन आठ साल और चार महीने मंे दोगुना हो जायेगा. इसे दोबारा शुरू करने की मांग काफी समय से हो रही थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली केवीपी को नये सिरे से पेश करेंगे. यह 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 व 50,000 रुपये मंे उपलब्ध होगा. इसमंे निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. वित्त मंत्रालय ने बयान मंे कहा कि शुरुआत मंे केवीपी सर्टिफिकेट डाक घरांे के जरिये बेचे जायेंगे. बाद मंे जनता को केवीपी राष्ट्रीयकृत बैंकांे की नामित शाखाआंे पर भी मिलंेगे. केवीपी मंे किये गये निवेश की लॉक इन अवधि ढाई साल की होगी. उसके बाद यह पूर्व मंे तय परिपक्वता मूल्य के हिसाब से छह माह के ब्लॉक मंे होगी.

Next Article

Exit mobile version