profilePicture

एसी बस खरीदने के लिए नगर निगम ने निकाला टेंडर

रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने एसी और लो फ्लोर बसों के लिए टेंडर निकाला है. टेंडर के माध्यम से नगर निगम 20 लो फ्लोर और 10 एसी बसों की खरीदारी करेगा. गौरतलब है कि निगम के पास पहले से कई सिटी बसें हैं, पर उचित रखरखाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने एसी और लो फ्लोर बसों के लिए टेंडर निकाला है. टेंडर के माध्यम से नगर निगम 20 लो फ्लोर और 10 एसी बसों की खरीदारी करेगा. गौरतलब है कि निगम के पास पहले से कई सिटी बसें हैं, पर उचित रखरखाव व सही मॉनीटरिंग नहीं होने की वजह से परिचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस कारण इसका समुचित लाभ शहर के लोगों को नहीं मिल रहा है.

एक रूट पर सिमटा परिचालन
शहर में चलायी जा रही सिटी बसों के लिए झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) द्वारा आठ रूटों का चयन तो किया गया है, पर वर्तमान में इन बसों का परिचालन मात्र एक रूट (बिरसा चौक से कांटाटोली होते हुए कचहरी तक ) ही किया जा रहा है. एक रूट में चलाये जाने से इन बसों का फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है. इसका फायदा ऑटो चालक उठा कर मनमाना किराये वसूल रहे हैं.

आधी बसें रहती है खड़ी
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में 70 सिटी बसों को चलाये जाने की योजना थी, पर कभी 35 तो कभी 40 बसों का परिचालन किया जा रहा है. बाकी 30 बसें सरकारी बस स्टैंड व धुर्वा बस डिपो में ही खड़ी रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version