रांची: अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को अरगोड़ा स्थित बैंक्वेट हॉल में हुई. इसमें सरना व ईसाई समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें लाल पाड़ की साड़ी पहने माता मरियम की प्रतिमा की स्थापना व इससे उत्पन्न विवाद पर चर्चा की गयी.
चर्च से जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि यदि इससे विवाद उत्पन्न हो रहा है, तो चर्च स्वयं निर्णय लेकर प्रतिमा से साड़ी हटा ले. इसमें किसी के अपमान की बात नहीं है. दोनों पक्षों के लोग भी अपने-अपने समुदाय के लोगों से चर्चा कर स्थिति सुधारने का प्रयास करें.
बैठक में बिशप निर्मल मिंज, रेव्ह मन मसीह एक्का, फादर अगुस्टीन केरकेट्टा, पतरस तोपनो, जकई मार्डी, फिलमोन तोपनो, पतरस तोपनो, विनोद भगत, केसी मार्डी, फागू सोरेन, राजकुमार पाहन, विनोद तिग्गा, जीतू उरांव मौजूद थे.