खखरा गांव में सार्वजनिक जगह पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दाउली से किया था हमला, हमले में घायल की रिम्स में हुई मौत

रांची: बुढ़मू के बरौदी, खखरा गांव निवासी वसीम अंसारी (19 वर्ष ) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वसीम को आठ नवंबर को तेज हथियार (दाउली) से हमले में घायल होने के बाद रिम्स में भरती करवाया गया था. इसी घटना में घायल उसकी भाभी वजरूल खातून (32 वर्ष) का इलाज रिम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 12:49 AM

रांची: बुढ़मू के बरौदी, खखरा गांव निवासी वसीम अंसारी (19 वर्ष ) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वसीम को आठ नवंबर को तेज हथियार (दाउली) से हमले में घायल होने के बाद रिम्स में भरती करवाया गया था. इसी घटना में घायल उसकी भाभी वजरूल खातून (32 वर्ष) का इलाज रिम्स में चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

क्या है घटना : बुढ़मू के बरौदी, खखरा गांव में सार्वजनिक रोड पर कार के लिए गैरेज बनाने का विरोध करने पर आठ नवंबर को अफरोज अंसारी सहित छह लोगों ने वसीम और उसकी भाभी पर दाउली और कुदाल से हमला किया था. इस संबंध में अफरोज अंसारी, बुद्दीन अंसारी, हफीजुल अंसारी, फिरोज अंसारी, जमाल अंसारी, सरवर आलम के खिलाफ बुढ़मू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, वसीम के परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि बुढ़मू पुलिस ने 70 हजार रुपये लेकर आरोपियों के खिलाफ मामूली धारा लगायी है. जिसके कारण उन्हें जमानत मिल गयी.

घटना के संबंध में मृतक के चाचा फारूख अंसारी ने बताया कि सार्वजनिक रोड पर आरोपी कार के लिए गैरेज बनाने के लिए नींव खोद रहे थे. उसी का वसीम अंसारी व उसके परिवारवालों ने विरोध किया. विरोध करने पर दोनों ओर से बकझक होने लगी. गुस्से में अफरोज अंसारी घर के अंदर गया. उसने घर से दाउली निकाल कर लाया और वसीम के सिर पर वार कर दिया. उसे बचाने उसकी भाभी वजरूल खातून गयी तो आरोपियों ने उन पर कुदाल से हमला कर दिया. जिससे वह भी जख्मी हो गयी. दोनों को पुलिस ने पहले बुढ़मू स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा. वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.

फारूख अंसारी ने आरोप लगाया है कि बुढ़मू थानेदार चुनवा उरांव ने आरोपियों से 70 हजार रुपये लेकर उनके खिलाफ जमानती धारा लगायी. वहीं काउंटर केस दर्ज करवा कर इन लोगों से भी 15 हजार रुपये लिये गये. इस संबंध में थाना प्रभारी से बात नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version