एजेंसियां, लंदनदस सेकेंड के चंुबन में करीब 80 मिलियन (आठ करोड़) बैक्टीरिया एक मुख से दूसरे मुख में चले जाते हैं. एक नये अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है. यही नहीं, इस तरह के रोजाना कम से कम 10 अंतरंग चंुबन लेने पर ऐसे जोड़ों में एक ही तरह के ओरल बैक्टीरिया पाये जा सकते हैं.नीदरलैंड स्थित ऑर्गनाइजेशन फॉर अप्लायड साइंटिफिक रिसर्च (टीएनओ) में अध्ययन के प्रमुख लेखक रेम्को कोर्ट ने बताया, अंतरंग चंुबन आज के मानव व्यवहार में शामिल हो गया है. हम यह जानना चाहते थे कि चंुबन करते समय कपल्स कितने ओरल माइक्रोबैक्टीरिया साझा करते हैं.21 जोड़ों पर किया गया शोधमाइक्र ोब्स से संबंधित दुनिया के पहले संग्रहालय माइक्र ोपिया के अनुसंधानकर्ताओं के साथ कोर्ट ने अपना यह शोध 21 जोड़ों पर किया. कोर्ट ने जोड़ों से उनके चंुबन लेने के तरीकों और चंुबनों की तादाद के बारे में सवाल किये थे. बैक्टीरिया के संचरण की गणना करने के लिए कोर्ट ने इन जोड़ों पर कुछ नियंत्रित प्रयोग भी किये. शोधकर्ताओं ने एक अंतरंग चंुबन के बाद पाया कि चंुबन ग्रहण करने वाले (स्त्री/पुरु ष) व्यक्ति के लार में प्रोबॉयोटिक बैक्टीरिया की मात्रा तीन गुना बढ़ गयी थी.लार के बैक्टीरिया भी समानइस तरह से शोधकर्ताओं ने पाया कि 10 सेकेंड के चंुबन में करीब 80 मिलियन (आठ करोड़) बैक्टीरिया एक मुख से दूसरे मुख में समाहित हो जाते हैं. कोर्ट ने कहा, परिणाम बताते हैं कि जोड़े जब तीव्रता के साथ अंतरंग चंुबन करते हैं तो उनके लार के बैक्टीरिया भी समान हो जाते हैं. यह शोध पत्रिका माइक्र ोबॉयोम में प्रकाशित हुआ है.
10 सेकेंड के चंुबन से 8 करोड़ बैक्टीरिया ट्रांस्फर
एजेंसियां, लंदनदस सेकेंड के चंुबन में करीब 80 मिलियन (आठ करोड़) बैक्टीरिया एक मुख से दूसरे मुख में चले जाते हैं. एक नये अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है. यही नहीं, इस तरह के रोजाना कम से कम 10 अंतरंग चंुबन लेने पर ऐसे जोड़ों में एक ही तरह के ओरल बैक्टीरिया पाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement