86 साल का हुआ मिकी माउस

आपके बचपन का सबसे करीबी दोस्त सबको हंसाने और गुदगुदाने वाला मिकी माउस ने अपने मनोरंजक सफर के 86 वर्ष पूरे कर लिये हैं. लोगों का मनोरंजन करते हुए इस कार्टून चरित्र को 86 साल हो गये हैं. इन 86 सालों में मिकी ने ऑन स्क्र ीन कई चरित्र निभाये हैं, जिसमें म्यूजिशियन, जादूगर, एक्टर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 3:02 PM

आपके बचपन का सबसे करीबी दोस्त सबको हंसाने और गुदगुदाने वाला मिकी माउस ने अपने मनोरंजक सफर के 86 वर्ष पूरे कर लिये हैं. लोगों का मनोरंजन करते हुए इस कार्टून चरित्र को 86 साल हो गये हैं. इन 86 सालों में मिकी ने ऑन स्क्र ीन कई चरित्र निभाये हैं, जिसमें म्यूजिशियन, जादूगर, एक्टर, डांसर, सिंगर, डिटेक्टिव, प्लंबर, फायर फाइटर, फ्रेंड, लवर सबसे हिट रहे हैं.आज भी मिकी माउस का नाम आते ही सभी अपने बचपन की दुनिया में खो जाते हैं. गौरतलब है कि वॉल्ट डिजनी ने मिकी का नाम मॉर्टाइमर माउस फाइनल किया था, लेकिन उनकी पत्नी के मना करने के बाद इस नाम को बदल कर इसे मिकी माउस किया गया. इस मौके पर डिजनी इंडिया ने भारतीय फैंस के लिए वीडियो का नया तोहफा जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version