199 में से 120 प्रत्याशी नहीं भरते आयकर रिटर्न

सिर्फ 71 उम्मीदवारों ने आयकर रिटर्न दाखिल कियाआयकर दाखिल नहीं करनेवालों में ज्यादातर निर्दलीय संदर्भ : पहले चरण का चुनाववरीय संवाददातारांची. चुनाव में प्रत्याशी अपनी आय के स्रोत की जानकारी नहीं देना चाहते हैं. राज्य में पहले चरण के चुनाव में खड़े 199 प्रत्याशियों में से केवल 71 उम्मीदवारों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 4:02 PM

सिर्फ 71 उम्मीदवारों ने आयकर रिटर्न दाखिल कियाआयकर दाखिल नहीं करनेवालों में ज्यादातर निर्दलीय संदर्भ : पहले चरण का चुनाववरीय संवाददातारांची. चुनाव में प्रत्याशी अपनी आय के स्रोत की जानकारी नहीं देना चाहते हैं. राज्य में पहले चरण के चुनाव में खड़े 199 प्रत्याशियों में से केवल 71 उम्मीदवारों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है. 120 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं. आयकर दाखिल नहीं करनेवालों में सबसे ज्यादा संख्या निर्दलीय प्रत्याशियों की है. राष्ट्रीय और जदयू व राजद को छोड़ क्षेत्रीय दलों के भी ज्यादातर प्रत्याशियों ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है. जदयू और राजद के शत-प्रतिशत प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करते समय अपने आय-व्यय का ब्योरा दिया है. आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले वैसे प्रत्याशी भी हो सकते हैं, जिनको इनकम टैक्स दाखिल करने से छूट दी गयी है. पर, रिटर्न नहीं भरने वालों में करोड़पति प्रत्याशी भी शामिल हैं. भाजपा के चतरा प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह भोक्ता की चल संपत्ति 1.43 करोड़ रुपये की है. बावजूद इसके उन्होंने आय का जिक्र नहीं किया है. पांकी के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम उरांव ने 20 लाख रुपये से अधिक और गढ़वा के निर्दलीय प्रत्याशी ने 11 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित करने के बाद भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है. किस दल में कितने करोड़पति : दल करोड़पति प्रत्याशियों की संख्याझाविमो 06भाजपा 05राजद 05कांग्रेस 04झामुमो 03बसपा 02राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी 01एनसीपी 01बहुजन मुक्ति पार्टी 01सपा 01जनता दल राष्ट्रवादी 01नौजवान संघर्ष मोरचा 01भारतीय सुराज दल 01निर्दलीय 14कुल 46सबसे कम चल संपत्ति वाले प्रत्याशी :नाम विधानसभा दल चल संपत्तिअवधेश उरांव पांकी झारखंड क्रांतिकारी पार्टी 20,000उमाशंकर बाइगा मनिका निर्दलीय 21,276गया राम भवनाथपुर निर्दलीय 47,000महेंद्र सिंह डालटेनगंज झापा 1,02,100उमेश भुइयां चतरा माले 1,12,500रास बिहारी गुप्ता पलामू डालटेनगंज जय भारत समानता पार्टी 1,31,000विमल चंद्र असुर बिशुनपुर झाविमो 2,00,000सागर राम चतरा अखिल भारत हिंदू महासभा 2,42,247वरुण कुमार केसरी गढ़वा निर्दलीय 2,71,905ओशो कृष्णा डालटेनगंज निर्दलीय 3,35,000सबसे ज्यादा इनकम टैक्ट रिटर्न दाखिल करने वाले प्रत्याशी :नाम दल विधानसभा कुल संपत्तिमधुसूदन त्रिपाठी झाविमो पांकी 23.53केएसबी मेहता निर्दलीय पांकी 13.51मिथलेश कुमार ठाकुर झामुमो गढ़वा 4.80मनोज कुमार सिंह भाजपा डालटेनगंज 4.36कमलेश सिंह एनसीपी हुसैनाबाद 4.27विनोद किसपोट्टा कांग्रेस गुमला 3.19दिलीप सिंह नामधारी निर्दलीय डालटेनगंज 2.93अजय कुमार दूबे कांग्रेस विश्रामपुर 1.37अनिता मिंज निर्दलीय मनिका 0.97राधाकृष्ण किशोर भाजपा छत्तरपुर 0.87(राशि : करोड़ रुपये में)किन दलों के कितने प्रत्याशियों ने दाखिल नहीं किया आयकर रिटर्न :दल रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्याभाजपा 03बसपा 09झामुमो 06झाविमो 03सपा 08माले 07कांग्रेस 02सीपीआइ 06राजद 0नौजवान संघर्ष मोरचा 02जय भारत समानता पार्टी 05झारखंड पार्टी 02जनता दल राष्ट्रवादी 03भारतीय सुराज दल 02अखिल भारतीय झारखंड पार्टी 02एआइटीसी 01प्रगतिशील मगही समाज 01माले रेड स्टार 02बहुजन मुक्ति पार्टी 02झारखंड क्रांतिकारी पार्टी 02जदयू 0शोषित समाज दल 01समानता पार्टी 01मानव मुक्ति मोरचा 01अखिल भारतीय हिंदू महासभा 01सीपीएम 01आजसू 01निर्दलीय 47(नोट : सभी आंकड़ों का स्रोत : एडीआर-नेशनल इलेक्शन वॉच का शोध)

Next Article

Exit mobile version