झामुमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन

फोटो- 1 कार्यालय का उदघाटन करते बुधवा उरांवबेड़ो. मांडर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के प्रत्याशी व अंतरराष्ट्रीय धावक बुधवा उरांव ने मंगलवार को बेड़ो के तेतरटोली में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में राज्य का भला हो सकता है. मौका दें, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. मौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 5:02 PM

फोटो- 1 कार्यालय का उदघाटन करते बुधवा उरांवबेड़ो. मांडर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के प्रत्याशी व अंतरराष्ट्रीय धावक बुधवा उरांव ने मंगलवार को बेड़ो के तेतरटोली में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में राज्य का भला हो सकता है. मौका दें, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. मौक पर भुरा उरांव, पीटर तिर्की, मकसूद, दिलीप, राजीव, मनोज, सूरज, नोबेल, राजेश, विकास, नवीन, रूस्तम, शहीद व पवन सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version