पिपरटोली में खुला टीएमसी का कार्यालय
बेड़ो. लापुग प्रखंड के बलांदू पिपरटोली गांव में टीएमसी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को पार्टी के लापंुग प्रभारी सुधीर मिंज ने किया. मौके पर उन्होंने बंधु तिर्की द्वारा किये गये कार्यों को बताया और उनके समर्थन में वोट देने की अपील की. मौके पर मुखिया अलका तिर्की, मुखिया संतोष तिर्की, लक्ष्मीनाथ, संदीप, शनिका, […]
बेड़ो. लापुग प्रखंड के बलांदू पिपरटोली गांव में टीएमसी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को पार्टी के लापंुग प्रभारी सुधीर मिंज ने किया. मौके पर उन्होंने बंधु तिर्की द्वारा किये गये कार्यों को बताया और उनके समर्थन में वोट देने की अपील की. मौके पर मुखिया अलका तिर्की, मुखिया संतोष तिर्की, लक्ष्मीनाथ, संदीप, शनिका, पारसनाथ, प्रणव, अमोदनाथ, रामा, सुरेश, सुदामा, गंगाधर व भिखारी उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.