स्थायी सरकार से ही विकास संभव (आपकी राय )
रांची. राज्य में विकास तभी संभव है, जब यहां स्थायी सरकार हो. स्थायी सरकार के बहुत सारे फायदे हैं. सरकार विकास कार्य की योजना बना कर उसका क्रियान्वयन कर सकती है. झारखंड देश का सबसे धनी राज्य है, लेकिन सही योजना नहीं बनाने के कारण हम पिछड़े राज्यों में गिने जाते हैं. 14 साल बीत […]
रांची. राज्य में विकास तभी संभव है, जब यहां स्थायी सरकार हो. स्थायी सरकार के बहुत सारे फायदे हैं. सरकार विकास कार्य की योजना बना कर उसका क्रियान्वयन कर सकती है. झारखंड देश का सबसे धनी राज्य है, लेकिन सही योजना नहीं बनाने के कारण हम पिछड़े राज्यों में गिने जाते हैं. 14 साल बीत गये, लेकिन राज्य में रोजगार का बेहतर विकल्प नहीं तैयार हो सका. यदि राज्य में विकास करना है, तो घर से बाहर निकल कर वोट करें. महिलाएं अपने अधिकार को जानें एवं स्थायी सरकार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. यदि राज्य में विकास नहीं हो सका, तो इसके लिए हम दोषी हैं. हम मतदान नहीं करते हैं और दूसरों को दोष देते हैं. हमारे यहां क्षमता है कि हम अग्रणी राज्य बन सके. डॉ पुष्पा पांडेय, स्त्री रोग विशेषज्ञ