स्वच्छ व सुंदर राजधानी की कल्पना कोसों दूर (आपकी राय)

तसवीर ट्रैक पर हैअलग राज्य बनने के बाद राज्य में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं. सड़कों की स्थिति पहले से सुधरी है. बिजली का स्तर भी सुधरा है. परंतु अब भी राज्य में कई महत्वपूर्ण कार्य किये जाने हैं. हम जिस स्वच्छ व सुंदर राजधानी की कल्पना करते हैं, वह अभी हम लोगों के सपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 5:02 PM

तसवीर ट्रैक पर हैअलग राज्य बनने के बाद राज्य में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं. सड़कों की स्थिति पहले से सुधरी है. बिजली का स्तर भी सुधरा है. परंतु अब भी राज्य में कई महत्वपूर्ण कार्य किये जाने हैं. हम जिस स्वच्छ व सुंदर राजधानी की कल्पना करते हैं, वह अभी हम लोगों के सपने से काफी दूर है. इसके लिए शहर में पार्क व खुले मैदान होने चाहिए. रोज-रोज के जाम से मुक्ति के लिए फ्लाइ ओवर का निर्माण जरूरी है. राजधानीवासियों का यह सपना तभी पूरा होगा, जब हम स्थिर व मजबूत सरकार का गठन करेंगे. यह सरकार तभी बन पायेगी, जब हम मतदान करेंगे. राज्य के सभी महिलाओं से आग्रह है कि इस चुनाव में वे मतदान जरूर करें: रीना अग्रवाल, अध्यक्ष ब्लूमिंग बड्स सोसाइटी यह संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करती है. साथ ही महिलाओं को जागरूक करने के अलावा निर्धन बच्चों व महिलाओं के बीच सामाजिक कार्य भी करती है.

Next Article

Exit mobile version