मुसलिमों को चैरिटी देनेवाले 55 संगठनों पर नजर रख रहा है यूके
लंदन. ब्रिटेन 55 अज्ञात चैरिटी संगठनों पर गुप्त तरीके से नजर रखी जा रही है. इस संदेह का आधार यह है कि कहीं यह इन संगठनों के धन का इस्तेमाल ‘कट्टरपंथ एवं चरमपंथ’ में तो इस्तेमाल नहीं हो रही हैं. इन ब्रितानी कल्याणार्थ संगठनों में से एक चौथाई से भी ज्यादा संगठन इसलामी संस्थाएं हैं, […]
लंदन. ब्रिटेन 55 अज्ञात चैरिटी संगठनों पर गुप्त तरीके से नजर रखी जा रही है. इस संदेह का आधार यह है कि कहीं यह इन संगठनों के धन का इस्तेमाल ‘कट्टरपंथ एवं चरमपंथ’ में तो इस्तेमाल नहीं हो रही हैं. इन ब्रितानी कल्याणार्थ संगठनों में से एक चौथाई से भी ज्यादा संगठन इसलामी संस्थाएं हैं, जो कि हर साल चैरिटी के नाम पर कई हजार पाउंड एकत्र करते हैं. ‘चैरिटी कमीशन ऑफ यूके’ ने सीरिया में काम करनेवाले पांच बितानी चैरिटी संगठनों को भी अपनी इस सबसे गंभीर जांच में शामिल किया है. पिछले माह इंग्लैंड के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने फरजी चैरिटी संगठनों से पैदा होनेवाले ‘चरमपंथ के खतरे’ से निपटने के लिए चैरिटी कमीशन को 80 लाख पाउंड एवं अतिरिक्त शक्तियां प्रदान की हैं. २