profilePicture

राष्ट्रपति मिरोस जेमन पर फेंके अंडे

चेक गणराज्य. चेक गणराज्य में साम्यवादी शासन खत्म करनेवाली ‘वेल्वेट रेवॉल्यूशन’ की 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्र म में राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन पर नाराज प्रदर्शनकारियों ने अंडे फेंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकारियों को लगता है राष्ट्रपति मिलोस जेमन रूस और चीन के प्रति ज्यादा सहानुभूति रखते हैं. चेक गणराज्य में कई लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 5:02 PM

चेक गणराज्य. चेक गणराज्य में साम्यवादी शासन खत्म करनेवाली ‘वेल्वेट रेवॉल्यूशन’ की 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्र म में राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन पर नाराज प्रदर्शनकारियों ने अंडे फेंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकारियों को लगता है राष्ट्रपति मिलोस जेमन रूस और चीन के प्रति ज्यादा सहानुभूति रखते हैं. चेक गणराज्य में कई लोगों को ये लगता है कि मानवाधिकारों को बढ़ावा देने जैसे क्र ांति के कुछ लक्ष्यों को ज़ेमन ने दरिकनार किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम रूस का उपनिवेश नहीं बनना चाहते हैं. वेल्वेट रेवॉल्यूशन की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्र म में राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन ने कहा कि वर्ष 1989 में वेल्वेट रेवॉल्यूशन की शुरु आत छात्रों के प्रदर्शन की वजह से नहीं हुई थी. उन्होंने तब पुलिस की बर्बरता को भी नज़र-अंदाज़ करने का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version