चोरी करने के बाद घर में आग लगायी
रातू . रातू थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर कमड़े निवासी दीपक साहू के घर में मंगलवार को चोरी करने के बाद चोरों ने आग लगा दी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, दीपक साहू रांची गये थे. लौटने पर पता चला कि किसी ने उनके घर में आग लगा दी […]
रातू . रातू थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर कमड़े निवासी दीपक साहू के घर में मंगलवार को चोरी करने के बाद चोरों ने आग लगा दी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, दीपक साहू रांची गये थे. लौटने पर पता चला कि किसी ने उनके घर में आग लगा दी है, जिसे पड़ोसियों ने बुझाया. घर का निरीक्षण करने पर देखा, तो पाया कि घर में रखे सोने का चेन, अंगूठी व कानबाली गायब थे़