जांच टीम दुमका-जामताड़ा में, कल लौटेगी
तीन दिनों के दौरे पर गयी हुई है नौ सदस्यीय टीमरांची . ग्रामीण कार्य विभाग की नौ सदस्यीय टीम दौरे पर संताल परगना प्रमंडल गयी हुई है. इस क्रम में टीम के सदस्यों ने दुमका, जामताड़ा, देवघर सहित आसपास इलाके में योजनाओं का हाल लिया. अभियंता प्रमुख अशोक प्रसाद साह के नेतृत्व में टीम के […]
तीन दिनों के दौरे पर गयी हुई है नौ सदस्यीय टीमरांची . ग्रामीण कार्य विभाग की नौ सदस्यीय टीम दौरे पर संताल परगना प्रमंडल गयी हुई है. इस क्रम में टीम के सदस्यों ने दुमका, जामताड़ा, देवघर सहित आसपास इलाके में योजनाओं का हाल लिया. अभियंता प्रमुख अशोक प्रसाद साह के नेतृत्व में टीम के सदस्य वहां गये हैं. टीम के सदस्यों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच की. कई जगहों पर गुणवत्ता ठीक करने के लिए कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिये गये. सड़क की धीमी प्रगति पर भी निर्देश दिये गये. टीम के सदस्य वहां विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी के निर्देश पर गये हैं. संताल परगना के विभिन्न जिलों में योजनाओं के निरीक्षण के बाद वहां के इंजीनियरों के साथ बैठक की गयी. बैठक में अधीक्षण अभियंता से लेकर कनीय अभियंताओं को बुलाया गया. उनसे योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी. साथ ही उनकी समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. टीम बुधवार को लौटेगी. इसके बाद स्थिति से विभागीय सचिव को अवगत कराया जायेगा.