profilePicture

तय समय से पहले हो सकती मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

21 की जगह 16 फरवरी से परीक्षा शुरू होने की संभावना एक साथ शुरू होगी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा एकेडमिक काउंसिल ने शुरू की परीक्षा की तैयारी संवाददाता, रांची मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2015 तय समय से एक सप्ताह पहले शुरू हो सकती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2014-15 के लिए जारी एकेडमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:02 PM

21 की जगह 16 फरवरी से परीक्षा शुरू होने की संभावना एक साथ शुरू होगी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा एकेडमिक काउंसिल ने शुरू की परीक्षा की तैयारी संवाददाता, रांची मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2015 तय समय से एक सप्ताह पहले शुरू हो सकती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2014-15 के लिए जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होनी थी. पर अब परीक्षा एक सप्ताह पूर्व शुरू होने की संभावना है. वर्ष 2015 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का वितरण फरवरी के दूसरे सप्ताह से किया जा सकता है. परीक्षा प्रोग्राम दिसंबर में जारी होने की संभावना है. मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 मार्च से शुरू हो सकता है. जबकि रिजल्ट अप्रैल अंत तक आ जायेगा. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, जबकि रिजल्ट मई में जारी होगा. दोनों परीक्षा को लेकर मूल्यांकन केंद्र के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. क्यों लिया गया निर्णय निर्धारित समय से पहले परीक्षा शुरू करने पीछे यह उद्देश्य है कि रिजल्ट तैयार करने के लिए निर्धारित समय से थोड़ा अधिक समय मिल सके. कम से कम परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हो. मूल्यांकन के लिए अधिक समय मिल सके, जिससे रिजल्ट में कम से कम तकनीकी गलती हो. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देश में सबसे पहले झारखंड में शुरू होने की संभावना है. इससे पूर्व जैक देश में सबसे पहले मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बना चुका है. तीन से जमा होगा परीक्षा फार्म मैट्रिक परीक्षा 2015 का परीक्षा फार्म तीन दिसंबर से जमा होगा. स्कूलों को 17 से 22 नवंबर तक जैक कार्यालय से सादा फार्म दिया जायेगा. बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म तीन से 12 दिसंबर तक जमा हो सकेगा. विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 18 से 22 दिसंबर तक फार्म जमा कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में बिना विलंब शुल्क के साथ 15 व 16 दिसंबर को फार्म जमा लिया जायेगा. उत्तरी छोटानागपुर के स्कूल 16 व 17 दिसंबर को बिना विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में विलंब शुल्क के साथ 23 व 24 दिसंबर को फार्म जमा लिया जायेगा. वहीं इंटरमीडिएट तीनों संकाय का परीक्षा फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. अगले सप्ताह मॉक टेस्ट मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों का मॉक टेस्ट अगले सप्ताह शुरू हो जायेगा. मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों का तीन-तीन मॉक टेस्ट लिया जायेगा. टेस्ट नवंबर, दिसंबर व जनवरी के तृतीय सप्ताह में होगा. मॉक टेस्ट का प्रश्नपत्र स्कूल-कॉलेजों को जैक की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

Next Article

Exit mobile version