चिकित्सक पिता को लीवर देकर सिमरन बनी ब्रांड एंबेसडर
जुड़ेगी अंगदान जागरूकता कार्यक्रम और बेटी बचाओ अभियान सेएजेंसियां, जयपुरराजस्थान सरकार ने चिकित्सक पिता को अपने लीवर का 65 फीसदी हिस्सा दान देने वाली जयपुर की बारहवीं पास छात्रा सिमरन को प्रदेश के अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने और बेटी बचाओ अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया है.राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री […]
जुड़ेगी अंगदान जागरूकता कार्यक्रम और बेटी बचाओ अभियान सेएजेंसियां, जयपुरराजस्थान सरकार ने चिकित्सक पिता को अपने लीवर का 65 फीसदी हिस्सा दान देने वाली जयपुर की बारहवीं पास छात्रा सिमरन को प्रदेश के अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने और बेटी बचाओ अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया है.राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सिमरन के पिता डॉक्टर राकेश शर्मा के लीवर प्रत्यारोपण में खर्च हुए करीब 67 लाख रुपये का वहन सरकार उठायेगी इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सिमरन राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ से सोमवार को उनके कार्यालय में मिली थी.17 वर्षीय सिमरन के पिता और लीवर सिरोसिस से पीडि़त शर्मा का पिछले दिनों चेन्नई के ग्लोबल अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपित किया गया है. सिमरन अपनेे पिता को अपने लीवर का 65 फीसदी हिस्सा देने के बाद स्वस्थ्य होकर जयपुर लौट आयी है लेकिन पिता अभी अस्पताल में भरती हैं.