profilePicture

शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए काम करने की जरूरत

फोटो फोल्डर में हैविकास को प्राथमिकता देनेवाली सरकार चुनेंशिल्पा बंकासीए रांचीकिसी भी राज्य के विकास के लिए सबसे जरूरी होती है शिक्षा. राज्य का गठन हुए 14 साल हो गये हैं, लेकिन राज्य में उच्च शिक्षा के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन पाया है. स्टूडेंट बेसिक पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:02 PM

फोटो फोल्डर में हैविकास को प्राथमिकता देनेवाली सरकार चुनेंशिल्पा बंकासीए रांचीकिसी भी राज्य के विकास के लिए सबसे जरूरी होती है शिक्षा. राज्य का गठन हुए 14 साल हो गये हैं, लेकिन राज्य में उच्च शिक्षा के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन पाया है. स्टूडेंट बेसिक पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं. यहां उच्च शिक्षा व प्रोफेशनल शिक्षा के बेहतर संस्थान नहीं हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रबंधन की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को बाहरी राज्यों के संस्थानों का मुंह देखना पढ़ता है. इसमें काफी खर्च भी आते हैं. यहीं नहीं राज्य में उपलब्ध रिर्सोसेस का भी विकास के लिए उपयोग नहीं हो पाया है. यहां उद्योगों का अभाव है. शिक्षित युवा बेरोजगार पड़े हैं. बाध्य होकर उनको पलायन करना पड़ता है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति दयनीय हो गयी है. शिक्षकों की बहाली नहीं होने से बेसिक पढ़ाई भी बाधित होती है. राज्य में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की स्थिति भी दयनीय है. केंद्रीय योजनाओंका लाभ गांवों तक नहीं पहुंच पाता. सड़कों की स्थिति खराब है. आनेवाली सरकार के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण होगी. हमें ऐसी सरकार को ही मौका देना होगा जो राज्य के विकास को प्राथमिकता दे. शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य बुनियादी सुविधाओें के लिए कार्य करे. राज्य में नये उद्योग लगे, जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिले. यहां उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग हो. इसके लिए बेहतर उम्मीदवारों का चयन करना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version