भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प
फोटो एकअनगड़ा. भाजपा व आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की खिजरी विधानसभा स्तरीय बैठक मंगलवार को गोंदलीपोखर में हुई़ बैठक में खिजरी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार पाहन को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. तय हुआ कि बुधवार को प्रत्याशी रामकुमार पाहन के नामांकन के दौरान आजसू के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. बैठक में […]
फोटो एकअनगड़ा. भाजपा व आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की खिजरी विधानसभा स्तरीय बैठक मंगलवार को गोंदलीपोखर में हुई़ बैठक में खिजरी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार पाहन को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. तय हुआ कि बुधवार को प्रत्याशी रामकुमार पाहन के नामांकन के दौरान आजसू के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. बैठक में राजेंद्र, अनवर, वनमाली, कामेश्वर, विजय, मदारी, राजू, सिकंदर, अजय, सुरेंद्र, अशोक, वीरेंद्र, जलनाथ, कुंदन, राजेश, श्रवण सहित अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने रामकुमार पाहन का अभिनंदन किया.