शिविर लगा कर मतदान की जानकारी दी गयी
फोटो- 1 निरीक्षण करते अधिकारीइटखोरी. इंदिरा क्लप व कटुआ बिरहोर टोला के पास मंगलवार को शिविर लगा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कटुआ बिरहोर टोला में प्रशिक्षक अवध किशोर सिंह, अजय राम पासवान व शशिकांत उपाध्याय तथा इंदिरा क्लप के पास जनसेवक भूप नारायण साहू व अजीत सिंह ने प्रशिक्षण दिया. […]
फोटो- 1 निरीक्षण करते अधिकारीइटखोरी. इंदिरा क्लप व कटुआ बिरहोर टोला के पास मंगलवार को शिविर लगा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कटुआ बिरहोर टोला में प्रशिक्षक अवध किशोर सिंह, अजय राम पासवान व शशिकांत उपाध्याय तथा इंदिरा क्लप के पास जनसेवक भूप नारायण साहू व अजीत सिंह ने प्रशिक्षण दिया. लोगों को इवीएम के माध्यम से वोट देने की जानकारी दी गयी. ऑब्जर्वर ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण भी किया. मौके पर बीडीओ जयाशंखी मुरमू, थाना प्रभारी अविनाश कुमार आदि थे.