अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार
फोटो टंडवा 1 जब्त ट्रकटंडवा. टंडवा पुलिस ने कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया. ट्रक हंटरगंज गोसाइडीह निवासी यमुना पासवान का है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्याणपुर की ओर से अवैध कोयला लेकर एक ट्रक यूपी 67 टी1124 टंडवा की ओर आ रहा […]
फोटो टंडवा 1 जब्त ट्रकटंडवा. टंडवा पुलिस ने कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया. ट्रक हंटरगंज गोसाइडीह निवासी यमुना पासवान का है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्याणपुर की ओर से अवैध कोयला लेकर एक ट्रक यूपी 67 टी1124 टंडवा की ओर आ रहा है. सूचना के आधार पर पांडे मोड़ से ट्रक को जब्त किया गया. ट्रक के साथ गोसाइडीह निवासी चालक शिवनंदन प्रजापति व खलासी अरविंद प्रजापति को भी गिरफ्तार कर लिया गया.