आपकी राय:::::हमें अब और नहीं पिछड़ना है, विकास करना है
जहां 14 सालों में दूसरे राज्य में काफी विकास हुआ, हम वहीं के वहीं खड़े हैं. राज्य निर्माण के बाद से अब तक झारखंड में गंभीर सरकार नहीं बनी. राजनीतिक अस्थिरता राज्य के विकास में बाधक बनी रही. वोटर भी सजग नहीं रहे. वोटिंग केे दिन ज्यादा मतदान नहीं होता है. शहरी क्षेत्रों में तो […]
जहां 14 सालों में दूसरे राज्य में काफी विकास हुआ, हम वहीं के वहीं खड़े हैं. राज्य निर्माण के बाद से अब तक झारखंड में गंभीर सरकार नहीं बनी. राजनीतिक अस्थिरता राज्य के विकास में बाधक बनी रही. वोटर भी सजग नहीं रहे. वोटिंग केे दिन ज्यादा मतदान नहीं होता है. शहरी क्षेत्रों में तो स्थिति और भी अधिक खराब है. राज्य की विकास में हम पिछड़ते ही जा रहे हैं, लेकिन अब और नहीं पिछड़ना है. इस बार अगर हम नहीं जागें, तो पांच साल और हाथ से निकल जायेंगे. राज्य का वनवास अब समाप्त होगा. आपके और हमारे सहयोग से राज्य को स्थिर सरकार दिलानी होगी. आरोप-प्रत्यारोप से दूर हटते हुए हमें मिल कर काम करना होगा. खुद के साथ अपने परिजनों, दोस्तों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना होगा. विश्वनाथ जाजोदिया, व्यवसायी