सीपेज एरिया में टाइल्स लगायी जाये
इबोला की व्यवस्था देखने आयी टीम ने दिया निर्देश संवाददाता, रांचीरिम्स में इबालो की व्यवस्था का जायजा लेने आयी केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने रिम्स प्रबंधन को आइसोलेशन वार्ड को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है. निदेशक को दिये रिपोर्ट में कहा गया है कि इबोला यूनिट में शुद्ध वातावरण रखने के लिए एग्जास्ट फैन लगाये […]
इबोला की व्यवस्था देखने आयी टीम ने दिया निर्देश संवाददाता, रांचीरिम्स में इबालो की व्यवस्था का जायजा लेने आयी केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने रिम्स प्रबंधन को आइसोलेशन वार्ड को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है. निदेशक को दिये रिपोर्ट में कहा गया है कि इबोला यूनिट में शुद्ध वातावरण रखने के लिए एग्जास्ट फैन लगाये जायें और सीपेज एरिया में टाइल्स लगायी जाये. एक्सपर्ट टीम ने राय दी है कि शुद्ध वातावरण एवं सीपेज से भी इबोला तेजी से फैलता है. दो दिन के निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगी. वहां से रिम्स प्रबंधन को निर्देश दिया जायेगा. रिम्स को मिलेगी सहायताइबोला वार्ड को बेहतर बनाने के लिए रिम्स प्रबंधन को केंद्र से विशेष मदद दी जायेगी, जिससे मरीज मिलने पर इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाये. वहीं रिम्स प्रबंधन अपने स्तर से भी बेहतर व्यवस्था का उपाय करेगा.कोट:::टीम की ओर से कुछ निर्देश मिले हैं. कुछ व्यवस्थाएं वहां से भी होनी है. हम अपने स्तर से भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे. दिल्ली से जो कमियों को दूर करने का निर्देश मिलेगा उसे पूरा किया जायेगा.डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स