पत्थलकुदवा में बिछायी जाये पाइपलाइन
पत्थलकुदवा के पानी में तय मनाक से अधिक मात्रा में मिला था आर्सेनिक मोहल्ले के चापानलों का पानी पीने लायक नहीं नगर निगम के सीइओ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को लिखा पत्र संवाददाता, रांचीरांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पत्र लिख कर पत्थलकुदवा में जल्द से जल्द […]
पत्थलकुदवा के पानी में तय मनाक से अधिक मात्रा में मिला था आर्सेनिक मोहल्ले के चापानलों का पानी पीने लायक नहीं नगर निगम के सीइओ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को लिखा पत्र संवाददाता, रांचीरांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पत्र लिख कर पत्थलकुदवा में जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाने का आग्रह किया है. विभाग के अभियंता प्रमुख को लिखे गये पत्र में सीइओ ने कहा है कि हाल के दिनों में पत्थलकुदवा के पानी की जांच की गयी थी, जिसमें तय मानक से अधिक मात्रा में पानी में आर्सेनिक पाया गया था. आर्सेनिक पाये जाने के कारण मोहल्ले के चापानलों का पानी भी पीने लायक नहीं है. मोहल्ले में पाइपलाइन बिछाये जाने का प्रस्ताव भी है. योजना को लेकर पीएचइडी द्वारा टेंडर भी निकाला जा चुका है. इसलिए मिसिंग लिंक पाइपलाइन बिछाने की योजना के तहत इस मोहल्ले में जल्द से पाइपलाइन बिछायी जाये. पुरुलिया रोड से करें कनेक्शनविभाग को लिखे गये पत्र में सीइओ ने लिखा है कि पुरुलिया रोड से गुजरने वाली मेन पाइपलाइन से मोहल्ले को पानी का कनेक्शन दिया जाये. इसके लिए लगभग 350 मीटर, 100 मीमी के पाइप की जरूरत होगी. इसे बिछा कर मोहल्ले के लोगों तक जलापूर्ति की जा सकती है. इसलामनगर के पानी की भी जांच होवार्ड नं 16 की पार्षद नाजिमा रजा ने नगर निगम सीइओ को पत्र लिख कर इसलाम नगर के भी पानी की जांच कराने की मांग की है. सीइओ को दिये गये ज्ञापन में पार्षद ने लिखा है कि पत्थलकुदवा के पानी में आर्सेनिक पाये जाने के बाद उसके बगल के मोहल्ले इसलाम नगर के लोग भी डरे हुए हैं. ये लोग भी चापाकल व बोरिंग का पानी पीने से परहेज कर रहे हैं. इसलिए यहां भी भूगर्भ जल की जांच करायी जाये, ताकि लोगों के मन से डर दूर हो.