उपासना गृह में आतंकी हमला, चार मरे (लीड)
यरुशलम. यहां एक नृशंस हमले के तहत कुल्हाड़ी, चाकू और बंदूक से लैस दो फिलीस्तीनियों ने मंगलवार को एक यहूदी उपासना गृह में चार श्रद्धालुओं को मार डाला, जबकि इस हमले में आठ अन्य घायल भी हो गये. इस्राइली पुलिस के प्रवक्ता लुबा समरी ने बताया, ‘पास के हर नोफ स्थित एक उपासना गृह में […]
यरुशलम. यहां एक नृशंस हमले के तहत कुल्हाड़ी, चाकू और बंदूक से लैस दो फिलीस्तीनियों ने मंगलवार को एक यहूदी उपासना गृह में चार श्रद्धालुओं को मार डाला, जबकि इस हमले में आठ अन्य घायल भी हो गये. इस्राइली पुलिस के प्रवक्ता लुबा समरी ने बताया, ‘पास के हर नोफ स्थित एक उपासना गृह में दो आतंकवादी घुसे. उन्होंने एक कुल्हाड़ी, एक चाकू और एक बंदूक के जरिये हमले को अंजाम दिया. चार श्रद्धालु मारे गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनांे आतंकवादियों को मार गिराया.’ हमलावर हारव शिमन अगासी स्टरीट स्थित स्थल पर घुसे, जहां एक उपासना गृह और यहूदी धर्म पर एक उच्च अध्ययन केंद्र है. उन्होंने एक से अधिक स्थानों पर हमले किये. घायलों मंे दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें शारे जेदक मेडिकल सेंटर ले जाया गया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस हमले को यहूदियों की निर्मम हत्या करार दिया है.