झारखंड काउंसिल ऑफ चर्चेज के संविधान में होगा संशोधन
फोटो सुनील – 15 दिसंबर को गोस्सनर मैदान में होगा क्रिसमस गेदरिंगसंवाददाता, रांची झारखंड काउंसिल ऑफ चर्चेज (जेसीसी) की अर्द्धवार्षिक बैठक एचआरडीसी सभागार में हुई, जिसमें संविधान संशोधन समिति के समन्वयक एलियाजर टोपनो ने संशोधन के लिए प्रस्ताव रखे. सचिव रेव्ह अरुण बरवा ने बताया कि सुझावों को अनुमोदन के लिए वार्षिक आमसभा में रखा […]
फोटो सुनील – 15 दिसंबर को गोस्सनर मैदान में होगा क्रिसमस गेदरिंगसंवाददाता, रांची झारखंड काउंसिल ऑफ चर्चेज (जेसीसी) की अर्द्धवार्षिक बैठक एचआरडीसी सभागार में हुई, जिसमें संविधान संशोधन समिति के समन्वयक एलियाजर टोपनो ने संशोधन के लिए प्रस्ताव रखे. सचिव रेव्ह अरुण बरवा ने बताया कि सुझावों को अनुमोदन के लिए वार्षिक आमसभा में रखा जायेगा. इस मौके पर 15 दिसंबर को झारखंड काउंसिल ऑफ चर्चेज की ओर से क्रिसमस गैदरिंग का निर्णय भी लिया गया. यह कार्यक्रम 15 दिसंबर को गोस्सनर मध्य विद्यालय प्रांगण में अपराह्न तीन बजे से होगा. बैठक में मॉडरेटर, बिशप नेलसन लकड़ा, बिशप बीबी बास्के, बिशप दुलार लकड़ा, रेव्ह मनमसीह एक्का, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह सुधीर देव, रेव्ह नीता नथानिएल, अटल खेस व राजकुमार नागवंशी शामिल थे.गुमला में 24 को होगा जेसीसी का गठन उन्होंने बताया कि गुमला में 24 नवंबर को जेसीसी वेस्टर्न जोन का गठन किया जायेगा. इसके तहत गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिले आयेंगे. पूरे राज्य को कुल छह जोन में बांटा गया है, जिसमें सेंट्रल जोन (रांची , रामगढ़ व खूंटी जिला), संथाल परगान जोन (साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर व जामताड़ा जिला) और नॉर्थ सेंट्रल जोन ( कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, घनबाद व बोकारो जिला) में जेसीसी का गठन हो चुका है. पलामू जोन ( गढ़वा, पलामू, लातेहार व चतरा जिला) और कोल्हान जोन ( सरायकेला- खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिला) में गठन बाकी है.