प्रभु के वचन पर चलें : पास्टर याकूब

संवाददाता रांचीजीसस इज एलाइव, युनिटी इन क्राइस्ट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ‘प्रे फॉर मेकॉन सह चंगाई प्रार्थना सभा’ का समापन मंगलवार को हो गया. इसमें पास्टर याकूब मसीह ने कहा कि जब हम प्रभु के वचन में बने रहते हैं, उन पर चलते हैं, तो हमें प्रभु की आशिष मिलती है. जीवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

संवाददाता रांचीजीसस इज एलाइव, युनिटी इन क्राइस्ट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ‘प्रे फॉर मेकॉन सह चंगाई प्रार्थना सभा’ का समापन मंगलवार को हो गया. इसमें पास्टर याकूब मसीह ने कहा कि जब हम प्रभु के वचन में बने रहते हैं, उन पर चलते हैं, तो हमें प्रभु की आशिष मिलती है. जीवन में चाहे जितनी भी कठिनाइयां आयें, उन पर बने रहें. मेकॉन कम्यूनिटी हॉल में हुए इस कार्यक्रम के आयोजन में पास्टर ओम प्रकाश दास, अरनेस्ट खलखो, संजीव महली, एडविन एक्का, नीतू खलखो, अनुप इमानुएल तिग्गा व अन्य ने योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version