चाइल्ड लाइन ने बनाये मित्र

फोटो ट्रैक – चाइल्ड लाइन (कैप्शन – राजीव अरुण एक्का को चाइल्ड लाइन मित्र बनाया गया)संवाददाता, रांचीचाइल्ड लाइन के सदस्यों ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को मित्रता का बंधन बांध चाइल्ड लाइन दोस्त बनाया. इसके अलावा रेलवे थाना के प्रभारी, आरपीएफ हटिया, धुर्वा थाना और जगन्नाथपुर थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

फोटो ट्रैक – चाइल्ड लाइन (कैप्शन – राजीव अरुण एक्का को चाइल्ड लाइन मित्र बनाया गया)संवाददाता, रांचीचाइल्ड लाइन के सदस्यों ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को मित्रता का बंधन बांध चाइल्ड लाइन दोस्त बनाया. इसके अलावा रेलवे थाना के प्रभारी, आरपीएफ हटिया, धुर्वा थाना और जगन्नाथपुर थाना के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को भी चाइल्ड लाइन मित्र बनाया गया. रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए नि:शुल्क फोन नंबर 1098 पर कोई भी, किसी भी समय सूचना दे सकता है. आम लोगों तक चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए 14 से 21 नवंबर तक पूरे देश में ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. रांची में यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व चाइल्ड लाइन इंडिया फांउडेशन के सहयोग से छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ और डोमेस्टिक वर्कर्स यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version