कंड़सा का दुरूपयोग न हो : सरना समिति

संवाददाता रांची आदिवासी सरना समिति, धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव, कुमुदनी लकड़ा, बिरसा भगत व बुधु भगत ने कहा है कि आदिवासी समाज में कंड़सा को शुभ माना जाता है. पारंपरिक रूप से इसका उपयोग सिर्फ शादी-विवाह या ऐतिहासिक जतरा में पाहनों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद किया जाता है. कुछ सरना और ईसाई आदिवासी इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

संवाददाता रांची आदिवासी सरना समिति, धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव, कुमुदनी लकड़ा, बिरसा भगत व बुधु भगत ने कहा है कि आदिवासी समाज में कंड़सा को शुभ माना जाता है. पारंपरिक रूप से इसका उपयोग सिर्फ शादी-विवाह या ऐतिहासिक जतरा में पाहनों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद किया जाता है. कुछ सरना और ईसाई आदिवासी इसका उपयोग अतिथियों के स्वागत और जुलूस के दौरान करते हैं, जो गलत है. कंड़सा के साथ खिलवाड़ न किया जाये.

Next Article

Exit mobile version