बिहार में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला आधार कार्ड
रांची. बिहार में दो करोड़ से अधिक लोगों को आधार कार्ड दिया गया है. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल आबादी 10.41 करोड़ है. इसमें से दो करोड़ लोगों को आधार मिल गया है. किशनगंज व अरवल जिले में इसकी गति सर्वाधिक है. यहां करीब 50 फीसदी लोगों को आधार दिया गया है. […]
रांची. बिहार में दो करोड़ से अधिक लोगों को आधार कार्ड दिया गया है. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल आबादी 10.41 करोड़ है. इसमें से दो करोड़ लोगों को आधार मिल गया है. किशनगंज व अरवल जिले में इसकी गति सर्वाधिक है. यहां करीब 50 फीसदी लोगों को आधार दिया गया है. राज्य के 37 जिलों में 3236 इनरॉलमेंट स्टेशन स्थापित किये गये हैं. इसमें हर दिन करीब डेढ़ लाख लोगों को इनरॉल किया गया. बिहार में नौ एनएसआर (नन स्टेट रजिस्ट्रार्स) के अधीन 44 इनरॉलमेंट एजेंसियां कार्यरत हैं. यह जानकारी यूआइडीएआइ के एडीजी (मीडिया) ने दी. उन्होंने बताया कि यूआइडीएआइ ने अभी तक 70.8 करोड़ आधार जारी कर दिया है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश सहित नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 90 फीसदी लोगों को आधार दे दिया गया है. इस तरह अब बिहार के दो करोड़ से अधिक लोग बैंक एकाउंट से लेकर अन्य सेवाओं में आधार कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.