शिक्षक पुरस्कार के लिए 30 तक जमा करें आवेदन

डीइओ ने अल्पसंख्यक उवि के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक कक्षा आठ से दस तक के विद्यार्थियों की संख्या देने का निर्देश संवाददाता रांची. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को संत जोसफ उच्च विद्यालय कांके में अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों के पठन-पाठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

डीइओ ने अल्पसंख्यक उवि के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक कक्षा आठ से दस तक के विद्यार्थियों की संख्या देने का निर्देश संवाददाता रांची. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को संत जोसफ उच्च विद्यालय कांके में अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों के पठन-पाठन व अन्य योजनाओं की समीक्षा की. सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय, राज्य, जिला व अनुमंडल स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षक 30 नवंबर तक आवेदन जमा करें. कक्षा आठ से दस तक नामांकित व उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत क्रय की गयी पुस्तक, उपकरण व अन्य समानों की स्थिति की जानकारी एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया. 42वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश दिया गया. विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे. जिला स्तरीय प्रदर्शनी 24 नवंबर को होगी. मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए 31 जनवरी तक विशेष कक्षा चलाने का निर्देश दिया गया. बालिका प्रोत्साहन व इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रतिभागियों के नाम एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया. बिना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की अनुमति के अवकाश तालिका में बदलाव नहीं करने व वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकों व कर्मचारियों का लिस्ट जमा करने को कहा गया. बैठक में जिले के 28 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version