रुपया चौथे दिन भी कमजोर

मुंबई. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में गिरावट का दौर मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा, जबकि यह डॉलर की तुलना में एक पैसे और कमजोर हो कर एक महीने के निचले स्तर 61.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. स्थानीय शेयर बाजारों में सीमित कारोबार के बीच लिवाली-बिकवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

मुंबई. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में गिरावट का दौर मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा, जबकि यह डॉलर की तुलना में एक पैसे और कमजोर हो कर एक महीने के निचले स्तर 61.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. स्थानीय शेयर बाजारों में सीमित कारोबार के बीच लिवाली-बिकवाली के मिले-जुले रुख के बीच रुपया एक पैसे टूट कर बंद हुआ. लगातार चार सत्रों में रुपया 23 पैसे टूट चुका है. सुबह रुपया 61.79 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान यह 61.8750 और 61.69 रुपये के दायरे में रहने के बाद अंतत: 61.74 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले यह 16 अक्तूबर 2014 को 61.83 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version