भारत के साथ सहयोग विवादित क्षेत्र में नहीं

जापान ने चीन से कहाएजेंसियां, बीजिंगजापान ने चीन से कहा है कि भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 2000 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित ‘रणनीतिक सड़क’ के निर्माण की उसकी योजना चीन-भारत सीमा के साथ विवादास्पद क्षेत्र में नहीं आती है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने मीडिया को यह जानकारी दी. जापान इंटरनेशन कापरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

जापान ने चीन से कहाएजेंसियां, बीजिंगजापान ने चीन से कहा है कि भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 2000 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित ‘रणनीतिक सड़क’ के निर्माण की उसकी योजना चीन-भारत सीमा के साथ विवादास्पद क्षेत्र में नहीं आती है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने मीडिया को यह जानकारी दी. जापान इंटरनेशन कापरेशन एजेंसी (जिका) द्वारा चीन-भारत सीमा के ‘विवादास्पद’ पूर्वी भाग में 2000 किलोमीटर लंबी ‘रणनीतिक सड़क’ बनाये जाने संबंधी रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘चीन ने इस तरह की रपटों को देखा है और सक्षम अधिकारियों से इसके बारे में इसकी जांच करायी है. होंग ने कहा, ‘जापानी पक्ष ने स्पष्ट किया है कि भारत के साथ उसका सहयोग चीन व भार के बीच विवादास्पद क्षेत्र में नहीं है.’ ज्ञात हो कि चीन, अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत बताते हुए उस पर अपना दावा करता है. इससे पहले उसने एशियाई विकास बैंक की सहायता की योजना का यह कहते हुए विरोध किया था यह विवादास्पद क्षेत्र है. होंग ने कहा कि चीन इस बारे में जापान से स्पष्टीकरण मांगा था.

Next Article

Exit mobile version