कृष्णा मार्डी ने झामुमो का दामन थामा

शिबू ने माला पहना कर किया स्वागतवरीय संवाददातारांची. चार दिन पहले भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कृष्णा मार्डी ने फिर पाला बदल लिया है. वह अब झामुमो में शामिल हो गये हैं. सपा ने उन्हें सरायकेला सीट से उम्मीदवार बनाया था, पर नामांकन के अंतिम दिन वह प्रस्तावक लेकर नहीं गये थे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:02 PM

शिबू ने माला पहना कर किया स्वागतवरीय संवाददातारांची. चार दिन पहले भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कृष्णा मार्डी ने फिर पाला बदल लिया है. वह अब झामुमो में शामिल हो गये हैं. सपा ने उन्हें सरायकेला सीट से उम्मीदवार बनाया था, पर नामांकन के अंतिम दिन वह प्रस्तावक लेकर नहीं गये थे. इस कारण उनका नामांकन नहीं हो सका था. मंगलवार की शाम श्री मार्डी ने झामुमो का दामन थाम लिया. मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर शिबू सोरेन ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अशोक सिंह, अंतु तिर्की, अरुण कुमार व अन्य उपस्थित थे. झामुमो की स्थिति अच्छी है : शिबू सोरेनपत्रकारों से बात करते हुए झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. चारों तरफ झामुमो के प्रति लोगों का उत्साह है. झामुमो की अच्छी स्थिति है. उन्होंने कहा कि कृष्णा मार्डी संघर्ष के दिनों में साथी रहे हैं. उनके आने से पार्टी मजबूत होगी. वह अच्छे संगठनकर्ता हैं. संगठन के कामकाज को देखेंगे. भाजपा को झामुमो ही रोक सकता है : मार्डीकृष्णा मार्डी ने कहा कि भाजपा को कोई रोक सकता है, तो वह झामुमो ही है. झारखंड की जिस दुर्दशा की बात भाजपा कर रही है, वह तो भाजपा के कारण ही हुई है. सबसे अधिक समय तक शासनकाल यहां भाजपा का ही रहा है. श्री मार्डी ने कहा कि उन्होंने अपने घर वापसी की है.

Next Article

Exit mobile version