मंगलवार को 19 ने खरीदे परचे
रांची. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 19 प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों ने परचा खरीदा. सिल्ली व हटिया विधानसभा के लिए छह-छह प्रत्याशियों ने परचा खरीदा. वहीं रांची विधानसभा के लिए मंगलवार को किसी ने परचा नहीं खरीदा. मंगलवार को परचा खरीदने वालों में हटिया विस के लिए सुमित्रा उराइन, विनय कुमार, […]
रांची. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 19 प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों ने परचा खरीदा. सिल्ली व हटिया विधानसभा के लिए छह-छह प्रत्याशियों ने परचा खरीदा. वहीं रांची विधानसभा के लिए मंगलवार को किसी ने परचा नहीं खरीदा. मंगलवार को परचा खरीदने वालों में हटिया विस के लिए सुमित्रा उराइन, विनय कुमार, राजेश सिन्हा, मुकेश कुमार, शमीम अली व कांग्रेस प्रत्याशी आलोक कुमार दुबे हैं. वहीं सिल्ली विधानसभा के लिए राजेश्वर महतो, रामापति महतो, संजय प्रसाद यादव, रोबिन साहू, विजय राम व शिवटहल नायक हैं. खिजरी विधानसभा के लिए तुलसी उरांव, अस्मिता खलखो, अंतु तिर्की, आरती कुजूर व राम बांडो ने परचा खरीदा. कांके विधानसभा के लिए विजय राम व शिवटहल नायक ने परचा खरीदा.