1.52 करोड़ धोखाधड़ी के आरोपी की तलाश में दिल्ली गये थानेदार

रांची: जगन्नाथपुर थाना पुलिस की टीम 1.52 करोड़ रुपये धोखाधड़ी के आरोपी विक्रम राठौर की तलाश में दिल्ली पहुंची है. टीम का नेतृत्व जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार कर रहे है. विक्रम राठौर सहित दो अन्य लोगों पर जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का केस पहले से जगन्नाथपुर थाना में दर्ज है. केस सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:02 PM

रांची: जगन्नाथपुर थाना पुलिस की टीम 1.52 करोड़ रुपये धोखाधड़ी के आरोपी विक्रम राठौर की तलाश में दिल्ली पहुंची है. टीम का नेतृत्व जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार कर रहे है. विक्रम राठौर सहित दो अन्य लोगों पर जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का केस पहले से जगन्नाथपुर थाना में दर्ज है. केस सेक्टर टू निवासी शिव भक्ति सेवा संस्था के सचिव अभिनव आनंद ने दर्ज कराया था. अभिनव आनंद ने पुलिस को बताया कि उनकी संस्था को ओरमांझी में आश्रम खोलने के लिए जमीन की आवश्यकता थी. जमीन दिलाने के नाम पर विक्रम राठौर ने विभिन्न तिथियों ने रुपये लिये थे. जांच करने पर जमीन विवादित निकला. लेकिन विक्रम राठौर ने रुपये नहीं लौटाये. अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि विक्रम राठौर पतरातू का रहने वाला हैं. लेकिन वर्तमान में विक्रम राठौर के दिल्ली में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद थानेदार रतन कुमार डीआइजी से राज्य के बाहर जाने की आदेश लेकर दिल्ली पहुंच चुके हैं. थानेदार रतन कुमार दिल्ली में स्थानीय पुलिस की मदद से विक्रम राठौर के खिलाफ सूचना एकत्र कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version