नोकिया ने नया टैबलेट पेश किया
नयी दिल्ली. अपना हैंडसेट और सेवा कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के एक साल के भीतर नोकिया ने ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिल कर नया टैबलेट एन-1 पेश कर फिर से मोबाइल उपकरण खंड में कदम रखा है. नोकिया का यह पहला टैबलेट एंड्रायड प्लेटफॉर्म लॉलीपाप पर आधारित है. एपल आइफोन बनानेवाली फॉक्सकान इंजीनियरिंग, […]
नयी दिल्ली. अपना हैंडसेट और सेवा कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के एक साल के भीतर नोकिया ने ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिल कर नया टैबलेट एन-1 पेश कर फिर से मोबाइल उपकरण खंड में कदम रखा है. नोकिया का यह पहला टैबलेट एंड्रायड प्लेटफॉर्म लॉलीपाप पर आधारित है. एपल आइफोन बनानेवाली फॉक्सकान इंजीनियरिंग, बिक्री और ग्राहक सेवा से लेकर पूरे कारोबार के लिए जिम्मेदार होगी. इसमें देनदारी और वारंटी लागत शामिल है. नोकिया का एन-1 टैबलेट चीन में 2015 की पहली तिमाही से 249 डॉलर में उपलब्ध होगा. इसमेें कर शामिल नहीं है. उसके बाद इसे धीरे-धीरे अन्य बाजारों में पेश किया जायेगा.