जदयू-राजद कभी एक नहीं हो सकते : नीतीश
कहा, विस चुनाव गंठबंधन के तहत लड़ेंगे समस्तीपुर. कभी राजद और जदयू के एक-दूसरे में विलय का दावा करनेवाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने ही बयान से पलट गये. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद कभी एक नहीं हो सकते. विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के विलय के सवाल पर […]
कहा, विस चुनाव गंठबंधन के तहत लड़ेंगे समस्तीपुर. कभी राजद और जदयू के एक-दूसरे में विलय का दावा करनेवाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने ही बयान से पलट गये. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद कभी एक नहीं हो सकते. विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के विलय के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गंठबंधन के तहत दोनों पार्टियां अगले साल होनेवाला बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे. नीतीश कुमार ने कहा, विलय की कोई संभावना ही नहीं है. हां, हम साथ-साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी से मुकाबले के लिए सभी धर्मिनरपेक्ष ताकतों को एकजुट होना चाहिए.