25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी पवेलियन में दो तिहाई महिला प्रदर्शक

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला – 2014एजेंसिया, नयी दिल्लीप्रगति मैदान में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में महिला उद्यमी की थीम को लेकर विदेशी प्रदर्शक की ओर से धमाकेदार रिस्पांस मिला है. मेले में इस बार पार्टनर कंट्री का दर्जा पाये दक्षिण अफ्रीका के 34 प्रदर्शकों में से 24 महिलाएं हैं. विदेशी पवेलियन की देखरेख में […]

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला – 2014एजेंसिया, नयी दिल्लीप्रगति मैदान में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में महिला उद्यमी की थीम को लेकर विदेशी प्रदर्शक की ओर से धमाकेदार रिस्पांस मिला है. मेले में इस बार पार्टनर कंट्री का दर्जा पाये दक्षिण अफ्रीका के 34 प्रदर्शकों में से 24 महिलाएं हैं. विदेशी पवेलियन की देखरेख में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि अफ्रीकी देश महिला उद्यमिता को लेकर ज्यादा सजग हैं. जहां पाकिस्तान में केवल दो प्रतिशत महिला उद्यमी हैं, वहीं जांबिया में इनका आंकड़ा 40 प्रतिशत का है. यूरोप, एशिया और मध्य-पूर्व के भागीदारों ने भी थीम के मुताबिक सहयोग किया है और वहां से कई नामी महिला कारोबारी आयीं हैं.बढ़ी महिला भागीदारीराष्ट्रीय लघु उद्योग आयोग की ओर से हॉल नंबर 18 में महिला मैन्युफैक्चरर्स, डिजाइनर्स, डिवेलपर्स को खास स्टॉल मुहैया कराये गये हैं. कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि मार्केटिंग इंटेलिजेंस सेल, रॉ मैटीरियल असिस्टेंस, कंसोर्शिया एंड टेंडर मार्केटिंग, सरकारी खरीद के लिए सिंगल पॉइंट रजिस्ट्रेशन जैसी स्कीमों तक महिला उद्यमियों की पहुंच बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं. मेले में आयीं महिला उद्यमियों की ओर से इन स्कीमों के लिए इंक्वायरीज बढ़ी हैं. कॉरपोरेशन के पवेलियन टेकमार्ट इंडिया में भी महिला भागीदारी बढ़ी है.सरस पवेलियन बड़ा ठिकानाव्यापार मेले में भारतीय महिलाओं के कौशल और हुनर की नुमाइश का एक बड़ा ठिकाना सरस पवेलियन है, जहां ग्रामीण विकास मंत्रालय, कपार्ट, नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन सहित कई संगठनों और विभागों के तत्वावधान में देशभर की उम्दा महिला कारीगरों, शिल्पकारों और दस्तकारों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के मौके दिये गये हैं.महिलाओं के लिए खास छूटग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से प्रदर्शनी की कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर अपराजिता सुमन ने बताया, हम महिला उद्यमिता को सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग या प्रॉडक्शन से जोड़कर नहीं देख रहे. यह एजुकेशन और स्किल डिवेलपमेंट के बाद की कड़ी है और यहां आपको उस पूरे चेन की झलक मिल जायेगी, जहां एक एक आम घरेलू औरत पहले आत्मनिर्भर और फिर प्रोड्यूसर बन जाती है. यहां ग्रामीण महिलाओं के बारे में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए बैंक कई योजनाएं चला रहा है. जहां ब्याज सब्सिडी से लेकर आसान शतार्ें पर लोन दिये जाते हैं. एमएसएमइ मिनिस्ट्री अपने दो पवेलियन में क्लस्टर विकास योजना सहित उन तमाम स्कीमों की जानकारी दे रही है, जहां महिलाओं के लिए खास छूट या रियायतें दी जाती हैं.महिला बैंक की मददभारतीय महिला बैंक की कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड सुधा उलागौली ने बताया कि तीन बिजनेस डेज में बैंक के फाइनेंशियल प्रॉडक्ट के लिए लगातर इंक्वायरीज आ रही हैं. इनमें ज्यादातर उद्यमी ऐसी हैं, जो अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती हैं. पिछले साल खुला बैंक नौकरीपेशा, घरेलू और स्टूडेंट महिलाओं के लिए खास लोन प्रॉडक्ट ऑफर करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें