लावारिस हालत में मिले दो बच्चे…..ओके
फोटो 9. दोनों बच्चे.खूंटी. खूंटी के अनिगड़ा स्थित एसजीवीएस अस्पताल के मुख्य द्वार पर 18 नवंबर की रात किसी ने दो बच्चों को लावारिस हालत में छोड़ दिया. बुधवार की सुबह उक्त बच्चों को एसजीवीएस के निर्मल सिंह ने केशव बाल आश्रम कुंजला को सौंप दिया. उक्त आश्रम एसजीवीएस द्वारा संचालित किया जाता है. खूंटी […]
फोटो 9. दोनों बच्चे.खूंटी. खूंटी के अनिगड़ा स्थित एसजीवीएस अस्पताल के मुख्य द्वार पर 18 नवंबर की रात किसी ने दो बच्चों को लावारिस हालत में छोड़ दिया. बुधवार की सुबह उक्त बच्चों को एसजीवीएस के निर्मल सिंह ने केशव बाल आश्रम कुंजला को सौंप दिया. उक्त आश्रम एसजीवीएस द्वारा संचालित किया जाता है. खूंटी पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है.