स्कूल ने मुझे उदास कर दिया था : विलो स्मिथ
लंदन. हॉलीवुड स्टार युगल विल स्मिथ और जेड पिंकेट स्मिथ की बेटी और गायिका विलो स्मिथ ने खुलासा किया है कि उनके लिए स्कूल जाने का अनुभव अच्छा नहीं रहा. स्कूल में जाना उन्हें उदास कर देता था. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार एक वर्ष के लिए स्कूल में प्रवेश लेने वाली ‘व्हिप माय […]
लंदन. हॉलीवुड स्टार युगल विल स्मिथ और जेड पिंकेट स्मिथ की बेटी और गायिका विलो स्मिथ ने खुलासा किया है कि उनके लिए स्कूल जाने का अनुभव अच्छा नहीं रहा. स्कूल में जाना उन्हें उदास कर देता था. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार एक वर्ष के लिए स्कूल में प्रवेश लेने वाली ‘व्हिप माय हेयर’ की गायिका (14) ने कहा है कि स्कूल जाने के अनुभव से उन्हें सिर्फ एक बात समझ में आयी है और वह यह है कि यह बच्चों को उदास कर देता है. उन्होंने कहा, मैं एक वर्ष के लिए स्कूल गयी थी. यह सबसे अच्छा और सबसे बुरा अनुभव था. सबसे अच्छा अनुभव इसलिए था क्योंकि अब मैं जान गयी थी कि बच्चे इतने उदास क्यों हो जाते हैं. लेकिन सबसे बुरा अनुभव इसलिए था क्योंकि अब मैं उदास हो गयी थी.प्रियंका नरेश वि111190848 दि